Top Current Affairs in hindi || Best current affairs question answer

1. न्‍यायमूर्ति उदय उमेश ललित ने देश के 49वें प्रधान न्‍यायाधीश की शपथ ली

2. प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अहमदाबाद में साबरमती रिवरफ्रंट पर खादी उत्‍सव को सम्‍बोधित किया

3. प्रधानमंत्री ने स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2022 के ग्रैंड फिनाले को संबोधित किया

4. दिल्ली में स्थित अनंग ताल राष्ट्रीय स्मारक घोषित

5. गृहमंत्री अमित शाह ने छत्‍तीसगढ में रायपुर में एनआईए के कार्यालय भवन का उद्घाटन किया

6. अर्जेंटीना ने भारत में बने लड़ाकू विमान तेजस खरीदने में रुचि दिखाई

7. रूस ने संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन द्वारा परमाणु निरस्त्रीकरण पर संयुक्त घोषणा को अपनाने पर रोक लगाई

8. देश में दवा उत्पादों के निर्यात में इस वर्ष अप्रैल से जुलाई की अवधि में 146 प्रतिशत की वृद्धि

9. फीफा उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा प्रशासनिक समिति को भंग करने के बाद अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ पर लगा प्रतिबंध हटा लिया

10. वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा- भारतीय अर्थव्यवस्था मौजूदा वित्त वर्ष और अगले वर्ष सात दशमलव चार प्रतिशत की दर से बढ़ेगी

11. अटल नवाचार मिशन और नीति आयोग जम्‍मू और कश्‍मीर में पांच सौ से अधिक अटल टिंकरिंग लैब की स्‍थापना करेंगे

12. CSA6 नामक गुणसूत्र : कवकीय (फंगल) संक्रमण के उपचार के लिए संकेतक

13. SRBSDV से पंजाब और हरियाणा में धान के पौधे बौने हो गए

14. भारत में 2025 तक होंगे 1.8 लाख किमी. राजमार्ग, 1.2 लाख किमी. रेलवे लाइन

15. योगी सरकार लखनऊ में लगाएगी देश की पहली नाइट सफारी

16. American Express पर लगी पाबंदियों को RBI ने हटाया

17. IIT गुवाहाटी के शोधकर्ताओं ने गन्ने के कचरे से चीनी का विकल्प खोजने का नया तरीका खोजा

18. भारत की सांस्कृतिक विरासत की रक्षा हेतु यूनेस्को और रॉयल एनफील्ड ने की साझेदारी

19. पूर्व सीईए केवी सुब्रमण्यम आईएमएफ में भारत के कार्यकारी निदेशक नियुक्त

20. जून तिमाही में बैंक ऋण में 14.2 प्रतिशत की वृद्धि: RBI

21. भारत के पास पर्याप्त विदेशी मुद्रा भंडार और ऋण संबंधी दबाव बर्दाश्त करने में सक्षम: एसएंडपी

22. 17 साल के लड़के ने 52 देशों से होकर 250 घंटे उड़ाया प्लेन

23. MCA ने बीपीसीएल और भारत गैस के विलय को स्वीकार किया

24. दिल्ली समेत सभी 23 एम्‍स का बदलेगा नाम

25. भारत ने 14 साल बाद जीता अंडर-18 एशियाई वॉलीबॉल पदक

26. विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को कांस्य पदक से संतोष करना पडा

27. शतरंज: भारत के अर्जुन एरिगैसी ने अबू धाबी मास्टर्स जीता

28. भारत ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को UNSC को वर्चुअली संबोधित करने की अनुमति देने के प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया

29. 8वीं भारत-ब्राजील संयुक्त आयोग की बैठक ब्रासीलिया में हुई ! 


These All Current Affairs in Hindi Quiz is an Important for SSC, UPSC, Railway,  Police,  RAS, Examination  Current Affairs In Hindi

Post a Comment

Previous Post Next Post